सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों में बाढ़ से अफरा तफरी, बस्तर में 94 साल का टूटा रिकार्ड, एक ही परिवार के चार लोगो की मौत

बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण बस्तर संभाग में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में फंसे 6 लोगों को हेलीकॉप्टर से निकाला गया है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण मांदर गांव के ये लोग घर की छत पर फंसे हुए थे।
बस्तर संभाग में बाढ़, 80 से अधिक सुरक्षित बाहर निकाले गए
बस्तर संभाग में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीनियर अधिकारियों से मंगलवार को फोन पर बात की। मुख्यमंत्री साय ने जापान से बस्तर संभाग के अधिकारियों से बातचीत कर राहत बचाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हेलीकॉप्टर और नाव से ग्रामीणों का रेस्क्यू किया जा रहा है। बीते 24 घंटे में 68 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकला गया।
सीएम ने हाई अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि बस्तर में बाढ़ की जानकारी मिलने पर मैंने राजस्व सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले व बस्तर संभागायुक्त डोमन सिंह से दूरभाष पर चर्चा की और राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली। राजस्व सचिव ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरी तत्परता से चल रहे है और अब तक 68 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। प्रशासन, SDRF व पुलिस बल सराहनीय कार्य कर रहे हैं। जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैंने प्रशासनिक अधिकारियों और एसडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रहने और आवश्यकता अनुरूप प्रभावितों को सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
बस्तर में बाढ़ की जानकारी मिलने पर आज मैंने राजस्व सचिव श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले व बस्तर संभागायुक्त श्री डोमन सिंह से दूरभाष पर चर्चा की और राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 26, 2025
राजस्व सचिव ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरी तत्परता से चल रहे है और अब तक 68 से अधिक…
नाले में बहने से तीन बच्चों समेत चार की मौत
वहीं, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नाले में डूबने से तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बेलगहना पुलिस चौकी के अंतर्गत भनवारटंक स्थित मरहीमाता मंदिर दर्शन करने गए तीन बच्चों समेत चार लोगों की नाले में बहने से मौत हो गयी। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो बलौदाबाजार-भाटापारा जिले तथा दो बिलासपुर जिले के हैं। तीनों बच्चों के शव कल सोमवार रात को बरामद कर लिए गए तथा चौथे व्यक्ति का शव मंगलवार की सुबह बरामद किया गया।

सीआरपीएफ कैंप में घुसा पानी, 3 दिन अलर्ट
इससे पहले बीजापुर के भैरमगढ़ स्थित CRPF 165वीं बटालियन के मुख्यालय में इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी घुस गया। दंतेवाड़ा-जगदलपुर रोड पर बंजारीनघाट पर सड़क में पानी भर गया। छिंदगढ़ के कोकराल नदी में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। सुकमा में लगातार बारिश से शबरी नदी उफान पर है।
मौसम विभाग की माने तो अगले 3 दिन कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। आज बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव इन चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा सुकमा, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद इन 5 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।
कबीरधाम, बलौदाबाजार, रायपुर सहित सेंट्रल पार्ट के 9 जिलों में बिजली गिरने, बादल गरजने और आंधी चलने का अलर्ट है। उत्तरी हिस्से में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।