छत्तीसगढ़बस्तर संभागरायपुर संभाग

Chhattisgarh : काम लेके गए ग्रामीणों के सामने पंचायत सचिव नशे में करता है हार्टअटैक आने का बहाना, अपने को समझता है ‘लोकल कलेक्टर’…देखे 𝗩𝗜𝗗𝗘𝗢

Chhattisgarh : कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत छोटेबोदेली के सचिव से सरपंच, वार्डपंच व ग्रामीण इन दिनों परेशान हैं। परेशानी का कारण उसका शराब पी कर घूमना और पंचायत मुख्यालय में नहीं आना है। शराबी सचिव की हौसले इतने बुलंद है कि पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को छोटे-छोटे कामों के लिए अपने घर बुलाता है। वह इस कदर नशे में धुत रहता है कि बात करते-करते अचानक कुर्सी में ही सो जाता है। पंचायत के लोगों इसका वीडियो भी बनाया है, जिसमें वह कुर्सी में सोते दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।
देखे वीडियों

सरपंच केदूर पोटाई ने बताया जब से सचिव दिग्विजय साहू की यहां पोस्टिंग हुई है, तब से वह मुख्यालय नहीं आया है। 15 अगस्त को भी झंडा फहराने पंचायत मुख्यालय नहीं आया। हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने ग्रामीण भटकते रहते हैं। प्रधानमंत्री आवास के जीओ टेगिंग के लिए भी वह गांव नहीं आता है, जिससे कार्य अधूरे पड़े हुए हैं। सभी कार्य के लिए वह अपने निवास चारगांव बुलाता है। जब उसके निवास पहुंचो तो वह नशे में धुत रहता है। बात करते करते कुर्सी में ही सो जाता है। कभी कभी तो लगता है उसे हार्ट अटैक आ गया है। कुछ देर बाद फिर उठता है और एसी ही हरकत करता रहता है। सभी लोग परेशान हैं।

सरपंच ने बताया कि सचिव के खिलाफ जनपद पंचायत सीईओ कोयलीबेड़ा से तीन बार और एक बार जनदर्शन में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आजतक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। कोयलीबेड़ा जनपद सीईओ उदय नाग ने कहा सचिव के स्थानांतरण प्रस्ताव बना कर जिला स्तर पर भेजा जा चुका है।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button