बस्तर के कांगेर वैली नेशनल पार्क में मिली नई प्रजाति का चमगादड़, देखने में ऐसा जैसे की गई हो पेंटिग
बस्तर । अपनी जैव विविधता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध कांगेर वैली नेशनल पार्क में चमगादड़ की एक नई प्रजाति देखने को मिली है. जो स्टाफ के साथ साथ लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है नई प्रजाति का चमगादड़ मिलना विभाग के लिए काफी बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. यह अनोखा चमगादड़ पूरे काले रंग का नहीं, बल्कि नारंगी और काले रंग का है. इस चमगादड़ को देखकर ऐसा लग रहा जैसे किसी ने उस पर पेंट किया हो. इसका खूबसूरत रंग देखकर चमगादड़ के विषय में फैली सभी नेगेटिव बातों को कुछ समय के लिए आप जरूर भुला बैठेंगे. यह अनोखे रंग बिरंगे चमगादड़ को पार्क के जंगलों में देखा गया है.
बस्तर में मौजूद कांगेर वैली नेशनल पार्क अपनी जैव विविधता के लिए पूरे देश में पहचाना जाता है. यहां पाए जाने वाले दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव, पक्षियां और पेड़ पौधे भारत में कुछ ही जगहों पर देखने को मिलती है. सैकड़ों एकड़ में फैला हुआ यह पार्क नैसर्गिक खूबसूरती को अपने अंदर समेटे हुए है. यही वजह है कि यहां ऐसे दुर्लभ वन्य जीव देखने को मिलते हैं, जो देश में कुछ ही जगहों पर देखने को मिलते हैं. इस बार यहां एक विशेष प्रजाति का चमगादड़ मिला है. जिसे केरीवोला पीक्टा प्रजाति का चमागदड़ कहा जा रहा है.
🆅🅸🅳🅴🅾 रायपुर : कुरुद म होए भागवत कथा ल लेके मचे हुए हे महासंग्राम