न्यायधानी बिलासपुर के मंदिर परिसर में मिली पुजारी की खून से लथपथ लाश

न्यायधानी बिलासपुर में एक पुजारी की मंदिर परिसर में खून से लथपथ लाश मिली है पुजारी की किसी धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। रविवार सुबह जब पुजारी की मां मंदिर पहुंची, तो उसने बेटे मृत अवस्था में खून से लथपथ पाया। हालांकि, अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। आशंका है कि चोरी का विरोध करने पर अज्ञात चोरों ने हत्या की है।
पूरा मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पुजारी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू परसाकापा का रहने वाला था। वह गांव के ही स्थित पाठ बाबा मंदिर का पुजारी था। वह मंदिर में ही रहता था। आशंका जताई जा रही है कि मंदिर में चोरी के नीयत आए चोरों ने हत्याकांड को अंजाम दिया होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सुबह सुबह मां ने देखी बेटे की लाश
वारदात का खुलासा तब हुआ जब रोजाना की तरह सुबह पुजारी की मां बेटे को चाय देने मंदिर पहुंची, खून से लथपथ लाश देखकर शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों फौरन पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिंक टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है।
पुजारी का मोबाइल भी गायब
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चोर मंदिर में चोरी करने घुसे होंगे तो पुजारी ने विरोध किया होगा। जिसके बाद चोरों ने धारदार हथियार से पुजारी की हत्या कर दी। घटनास्थल से हमलावर अपना चप्पल छोड़कर फरार हो गए हैं। इतना ही नहीं आरोपी पुजारी का मोबाइल भी लेकर भाग निकले हैं। फिलहाल फॉरेंसिंक टीम मौके से सबूत जुटा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।