देश दुनिया

बिहार में जो हुआ, उसकी न तो मैंने कल्पना की थी, मां ही तो हमारी दुनिया होती है, मां ही हमारा संस्कार होती है – पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने कहा है कि भारत के विकास का एक बड़ा आधार महिलाओं का सशक्तिकरण है और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह आवश्यक है कि उनके जीवन से सभी प्रकार की कठिनाइयां दूर हों। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा है कि RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गाली दी गई, ऐसी कल्पना किसी ने नहीं की थी। बता दें कि बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कार्यक्रम में पीएम मोदी और उनकी मां के लिए आपत्तिजनक बयान दिए गए थे।

देश की मां, बहन, बेटी का अपमान- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बिहार की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि मेरी मां को गाली दी गई, ये मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां, बहन, बेटी का अपमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “मां हमारा संसार है। मां हमारा स्वाभिमान है। इस संस्कार संपन्न बिहार में कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ़ मेरी मां का अपमान नहीं हैं। ये देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। मैं जानता हूं। आप सभी को, बिहार की हर मां को, ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा होगा! मैं जानता हूं, जितना दर्द मेरे दिल में है, उतना ही दर्द बिहार के लोगों को भी है।”

मैंने कल्पना भी नहीं की थी…- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- “बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। मुझे पता है कि आप सबको भी ये देखकर और सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है। इसलिए, आज जब इतनी बड़ी तादात में बिहार की लाखों माताओं-बहनों के दर्शन मैं कर रहा हूं, तो आज मेरा मन और मैं अपना दुख आपसे साझा कर रहा हूं। ताकि आप माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं।”

मां ने मुझे देशसेवा का आशीर्वाद देकर भेजा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- “मैंने हर दिन, हर क्षण अपने देश के लिए पूरी मेहनत से काम किया है। और इसमें मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका रही है। मुझे मां भारती की सेवा करनी थी। इसलिए मुझे जन्म देने वाली मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था। उस मां के ही आशीर्वाद से मैं चल पड़ा था। इसलिए, मुझे आज इस बात की पीड़ा है कि जिस मां ने मुझे देशसेवा का आशीर्वाद देकर भेजा, खुद से अलग करके मुझे जाने की इजाजत दी।”

मां का क्या गुनाह है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा- “आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है। कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके, वो हम सबको छोड़कर चली गई। मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है। मेरी उस मां को RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गई। ये बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है। उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गई।”

मां ने हम सभी को अत्यंत गरीबी में पाला- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “मेरी मां ने हम सभी को अत्यंत गरीबी में पाला। वह अपने लिए कभी नई साड़ी नहीं खरीदती थीं और हमारे परिवार के लिए एक-एक पैसा बचाती थीं। मेरी मां की तरह, मेरे देश की करोड़ों माताएं प्रतिदिन तपस्या करती हैं।”

‘मुझे जो गालियां दीं, उनकी सूची बहुत लंबी है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “राजपरिवारों में जन्मे ये ‘युवराज’ एक गरीब मां की तपस्या और उसके बेटे के दर्द को नहीं समझ सकते। वे मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। वे सोचते हैं कि देश और बिहार की सत्ता उनके परिवार की विरासत है। उन्हें लगता है कि उन्हें केवल कुर्सी मिलनी चाहिए। लेकिन आप देश की जनता ने एक गरीब मां के मेहनती बेटे को आशीर्वाद दिया और उसे प्रधान सेवक बनाया। वे इसे पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने मुझे जो गालियां दीं, उनकी सूची बहुत लंबी है।”

‘राजद सरकार हत्यारों और बलात्कारियों को संरक्षण देती थी’
पीएम मोदी ने कहा- “मां को गाली देने वाली मानसिकता, बहन को गाली देने वाली मानसिकता, महिलाओं को कमज़ोर समझती है। ये मानसिकता महिलाओं को शोषण और उत्पीड़न की वस्तु समझती है। इसलिए, जब भी महिला विरोधी मानसिकता सत्ता में आई है, माताओं, बहनों और बेटियों को सबसे ज़्यादा तकलीफ़ हुई है। राजद के ज़माने में बिहार में अपराध और अपराधियों का बोलबाला था। जब हत्या, फिरौती और बलात्कार आम बात थी। राजद सरकार हत्यारों और बलात्कारियों को संरक्षण देती थी। उस राजद शासन का खामियाजा किसे भुगतना पड़ा? बिहार की महिलाओं को भुगतना पड़ा।”

‘कांग्रेस राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान करती है’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- “कांग्रेस हमेशा गरीब आदिवासी परिवार से आने वाली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान करती है। महिलाओं के प्रति नफरत की इस राजनीति को रोकना बहुत जरूरी है। किस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है? भारत की धरती ने माताओं को गाली देने वालों को कभी माफ नहीं किया है। आरजेडी और कांग्रेस को छठी मैया से माफी मांगनी चाहिए। सभी को आरजेडी और कांग्रेस से जवाब मांगना चाहिए। हर गली और मोहल्ले से एक ही आवाज आनी चाहिए, ‘मां को गाली नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे’…हम आरजेडी और कांग्रेस द्वारा किए गए अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button