छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

रायपुर की ड्रग पैडलर नाव्या मलिक ने रिमांड के दौरान उगले कई राज,जान के उड़ जाऐंगे होश….

रायपुर. राजधानी की ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पुछताछ किया जिसमें कई चौकाने वाले खुलासे हुए है, नव्या के अनुसार राजधानी में हर टेक्नो पार्टी समेत आफ्टर पार्टी में नशे का सामान हेरोइन,चरस समेत MDMA मिलता है, नव्या ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म भरने पर ही ड्रग्स क्लब की मेंबरशिप दी जाती थी, राजधानी रायपुर में ड्रग्स नेक्सस कई सालों से संचालित है

शोएब ढेबर के साथ भी संपर्क
नव्या ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं। शराब कारोबारी अनवर ढेबर के बेटे शोएब ढेबर के साथ भी उसके संपर्क हैं। साथ ही शोएब के घर में इंटीरियर का काम नव्या ने ही की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान नव्या कई बार विदेश दौरे पर भी गई। हालांकि यह साफ नहीं है कि वह किन लोगों के साथ गई। तुर्की, दुबई, सिंगापुर, मालदीव और थाईलैंड जैसे देशों में जाने की बात उसने स्वीकार की है।

पुलिस को मिले थे कई अश्लील वीडियो
ड्रग्स क्वीन नव्या के कई अश्लील वीडियो भी पुलिस को एक आरोपी के मोबाइल से मिले है, उस मोबाइल में नव्या के 3 वीडियो के मिलने की बात सामने आई है, वहीं अन्य लड़कियों की पहचान नहीं हो सकती है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रारंभिक जांच में उसने एक बड़े शराब कारोबारी और उनके बेटे से अपना कनेक्शन कबूल लिया है. उसने शराब कारोबारी के बेटे को अपना दोस्त बताया है और उसके साथ पार्टी करना भी कबूल किया है.

उसने उक्त व्यापारी के घर का इंटीरियर डिजाइन किया है. इसी दौरान उसकी दोस्ती हुई थी. नव्या कई बार विदेश भी गई है. उसने दुबई, सिंगापुर, तुर्की, थाईलैंड के अलावा मालदीव समेत कई देश जाना कबूल किया है. पुलिस उसके विदेश यात्रा की भी जानकारी निकाल रही है. वह राज्य के बड़े शराब कारोबारी के साथ तुर्की गई थी. दोनों वहां तीन दिनों तक रहे. पुलिस को नव्या का एक मोबाइल मिला है. उसका दूसरा मोबाइल अब तक नहीं मिला है. वह रहने वाली रायपुर की है, लेकिन ज्यादातर समय मुंबई व दिल्ली में रहती थी. हर माह उसका मुंबई आना-जाना होता था.

पूछताछ के दौरान कारोबारी की बिगड़ी तबीयत
पुलिस ने नव्या के साथ मुंबई में पकड़े गए पीके अग्रवाल नामक युवा कारोबारी से पूछताछ कर रही है. क्राइम ब्रांच में पूछताछ के दौरान सोमवार सुबह अचानक कारोबारी की तबीयत बिगड़ गई. सीने में दर्द होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पहले पकड़े गए तस्करों से भी मिला लिंक
ड्रग्स मामले में पहले पकड़े गए दुर्ग, भिलाई और रायपुर की युवतियां का नव्या से कनेक्शन मिला है. उनके साथ बातचीत भी दिख रही है. पुलिस उन्हें भी पूछताछ के लिए तलब करने वाली है. इसमें राजनीति पार्टी से जुड़ी युवा नेत्री भी शामिल है. कई बड़े घरों के युवकों का भी कनेक्शन मिला है.

प्रेमी अयान परवेज से भी पुछताछ जारी
पुलिस ने नव्या मलिक के करीबी दोस्त अयान परवेज को गिरफ्तार किया है पुलिस को जानकारी हाथ लगी है कि दोनों मिलकर ड्रग्स की तस्करी करते हैं. दोनों एक साथ में विदेश भी गए थे. अयान के मोबाइल की जांच की जा रही है. उसके मोबाइल पर लड़कियों के कई आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं. इसमें तीन वीडियो नव्या का बताया जा रहा है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है.

सिंडिकेट की डार्लिंग बन गई नव्या
दरअसल, ड्रग्स क्विन नव्या मलिक मुंबई में रहती है। वह लोगों की नजर में इंटीरियर डिजाइनर है। वह घर को खूबसूरत बनाते-बनाते ही ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े लोगों के संपर्क में आई थी। बताया जा रहा है कि ड्रग्स सिंडिकेट में नव्या मलिक का पार्टनर अयान परवेज था। अयान रायपुर मोतीनगर इलाके में रहता है। अयान और नव्या मिलकर पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करती थी। हाई प्रोफाइल पार्टियों में वह खुद ही जाती थी। अपने लोगों के बीच में नव्या मलिक सिंडिकेट की डार्लिंग के नाम से मशहूर थी।

बड़े कारोबारी के संपर्क में थी नाव्या
मुंबई से रायपुर पुलिस ने जब इसे गिरफ्तार किया तो एक युवा कारोबारी भी साथ में पकड़ा गया था। पूछताछ के दौरान उस कारोबारी की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस के अनुसार नव्या भी पूछताछ में ज्यादा सहयोग नहीं कर रही है। कथित रूप से यह कहा जा रहा है कि वह बड़े शराब कारोबारी के साथ ही तुर्की गई थी और कुछ दिनों तक रही।

सिंडिकेट के तार विदेशों से भी जुड़ रहे
वहीं, नव्या के सिंडिकेट के तार विदेशों से भी जुड़ रहे हैं। पंजाब से गिरफ्तार लोग पाकिस्तान और अफगानिस्तान से ड्रग्स लाकर यहां सप्लाई करते थे। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। उसके अन्य साथियों को भी रिमांड पर लेगी।

हनीट्रैप की भी है चर्चा
इसके साथ ही यह भी चर्चा है कि नव्या और उसके सिंडिकेट के लोग हनीट्रैप से भी जुड़े थे। रायपुर में कई अधिकारियों को इन लोगों ने हुस्न के जाल में फंसाया है। हालांकि पुलिस इसके बारे में कुछ कह नहीं रही है। पुलिस अभी जांच की वजह से ज्याद खुलकर नहीं बोल रही है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button