छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

कबीरधाम जिले में जनमन योजना के तहत आंगनबाड़ी भर्ती में भ्रष्टाचार, लाखों में हो रही नियुक्तियों की बोली

कबीरधाम जिले में जनमन योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की बाते सामने आ रहा है। तरेगांव और कुकदुर परियोजना क्षेत्र में चल रही यह भर्ती प्रक्रिया अब भ्रष्टाचार का गढ़ बनती जा रही है, जहाँ चयन के नाम पर खुलेआम पैसों की मांग की जा रही है।

कार्यकर्ता पद के लिए एक लाख की डिमांड
तरेगांव परियोजना के अंतर्गत मुड़घुसरी मैदान के बंजरिहा गाँव में एक आदिवासी युवती, गीता मेरावी ने आरोप लगाया है कि परियोजना अधिकारी ने कार्यकर्ता पद पर चयन के बदले 1 लाख रुपये की मांग की। गीता ने किसी तरह 50 हजार रुपये का भुगतान किया और शेष राशि नियुक्ति के बाद देने का वादा किया। इसके बाद उसका चयन हुआ और नियुक्ति आदेश भी जारी कर दिया गया। लेकिन जब वह बाकी की रकम देने में असमर्थ रही, तो उसकी नियुक्ति रद्द कर दी गई और दूसरी अभ्यर्थी को पद दे दिया गया। पीड़िता ने अब दोषी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

आरोप है कि एक महिला जनपद सदस्य का पति, जो पेशे से शिक्षक है, वह विभिन्न गाँवों में जाकर अभ्यर्थियों से पैसों की वसूली कर रहा है। पैसा नहीं देने पर चयन रद्द करने की धमकियाँ भी दी जा रही हैं।मामला तूल पकड़ने पर जनपद पंचायत पंडरिया की सामान्य सभा में इस भर्ती घोटाले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। बैठक में जिला स्तर पर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए प्रस्ताव भी पारित किए गए हैं।

मामले में शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने एसडीएम की अध्यक्षता में टीम गठित कर दी गई है मामले की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button