2028 चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस के हो जाएंगे 28 टुकड़े – ओपी चौधरी

छत्तीसगढ़ में 16 सितंबर से कांग्रेस की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पदयात्रा शुरू होने वाली है. इस पदयात्रा के शुरू होने से पहले ही प्रदेश में सियासत गरमा गई है. रायगढ़ से शुरू होकर भिलाई तक चलने वाले इस अभियान से पहले BJP ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. मंत्री ओपी चौधरी ने साल 2028 से पहले कांग्रेस के 28 टुकड़े होने की बात कही है. वहीं, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए ओपी चौधरी को अपनी चिंता करने की सलाह दे डाली है.
छत्तीसगढ़ में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ पदयात्रा
कांग्रेस देश भर में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान को पूरी ताकत से लेकर आगे बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आम सभा के सफल आयोजन के बाद प्रदेश में कांग्रेस दूसरा बड़ा अभियान चलाने जा रही है. 16 सितंबर से 18 सितंबर तक 3 दिनों तक यात्रा चलेगी. इसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल होंगे. 16 सितंबर को रायगढ़ में हस्ताक्षर अभियान और आम सभा से इसकी शुरुआत होगी. वहीं, कल ही कोरबा में मशाल रैली भी आयोजित होगी.
कार्यक्रम में कांग्रेस के कई दिग्गज शामिल होंगे
17 सितंबर को तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में पदयात्रा और जनसभाएं होंगी. 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में कार्यक्रम होगा. 18 सितंबर को अभियान का समापन भिलाई में होगा. इस अभियान में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव के अलावा नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं, प्रभारी सचिव एस सम्पत, जरिता लैतफलांग, विजय जांगिड़ और वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. तीन दिन की यात्रा में लोगों से घर-घर संपर्क, हस्ताक्षर अभियान, मशाल रैली के साथ बाइक रैली का भी आयोजन होगा.
बैज ने बताया कि अभियान का समापन 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में कार्यक्रमों के माध्यम से होगा। सचिन पायलट 16 सितंबर को दोपहर 2.30 बजे झारसुगड़ा हवाई अड्डे पहुंचेंगे। वहां से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे। समापन कार्यक्रम में सचिन पायलट, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।
पदयात्रा से पहले सियासत तेज
कांग्रेस ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पदयात्रा करने जा रही है. 16 सितंबर को रायगढ़ से शुरू होने वाली इस पदयात्रा का मकसद है जनता से सीधा संवाद और BJP सरकार पर हमला. कांग्रेस इसे एक जन आंदोलन बता रही है और वोट चोरी को लेकर जनता जुड़ते हुए आगे बढ़ने की बात कर रही है. इस यात्रा में खुद प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शामिल होंगे, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है. अब इस यात्रा को लेकर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- ‘कांग्रेस को जनादेश, न्यायालय, संविधान पर विश्वास नहीं. भाषा की मर्यादा कांग्रेस खोती रहती है. कांग्रेस डूबती नांव है. साल 2028 से पहले कांग्रेस 28 टुकड़ों में बंट जाएगी.’
वित्त मंत्री ओपी चौधरी के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार भी किया है. PCC चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि 2028 में ओपी चौधरी जी नेता बनेंगे या नहीं बनेंगे. ओपी चौधरी को पहले अपनी चिंता करनी चाहिए. प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही 2028 में हो लेकिन इसे यात्रा को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी अहम माना जा रहा है.