“मैं लिख दूं तो लोग कहेंगे बदनाम कर रहा हूं” : रवि भगत ने फिर दिखाया बगावती तेवर

रायगढ़ : भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष रवि भगत फिलहाल अपने बगावती तेवर को लेकर चर्चा में है। उन्होंने इस बार रायगढ़ में क्षेत्रीय सांसद को सरकारी बंगला आबंटित नहीं होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि, “मैं लिख दूं तो लोग कहेंगे बदनाम कर रहा हूं।”
सोशल मीडिया पर रवि भगत ने लिखा…
पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष ने लिखा, ‘मैं लिख दूं तो लोग कहेंगे बदनाम कर रहा हूं। आपको भी याद होगा कि रायगढ़ में बरसों से सांसद निवास हुआ करता था आज वह किसी और ने अपने लिए वह बंगला ले लिया और उसके बाद एक जनजाति आदिवासी सांसद को रायगढ़ एक बंगला आबंटित नहीं हो रहा है। बड़ा दुर्भाग्य है ? कि आप सोचते हो कि एक जनजाति समाज का जनप्रतिनिधि आपके पास आके आपके एड़ियों पर नाक रगड़े तब जाकर उसको उसका हक मिलेगा तो ये आपकी गलती है।”
रवि भगत ने इसके आगे लिखा, “सीमित आवश्यकताओं में चलने वाला जनजाति समाज सब सह लेता है पर जबाव देता है तो उसकी गूंज दूर तक जाती है। रायगढ़ की जनता भी अपने सांसद को मिलने का एक ठिकाना खोजता है पर करें क्या”
डीएमएफ मद को लेकर अपनी सरकार की खिंचाई
बता दें कि, रवि भगत पिछले काफी दिनों से नाराज चल रहे है। कुछ महीने पहले उन्होंने डीएमएफ मद को लेकर भी राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ बातें कही थी। इसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। रवि भगत के बयानों को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर रहती है। पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी रवि भगत के सोशल मीडिया पर दिए गए बयानों को मुद्दा बना चुके है।