छत्तीसगढ़ में रेंजर साहब ड्यूटी में छलका रहे थे जाम, वीडियों में हुए कैद

छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज जिले के धमनी वन परिक्षेत्र के सुंदरपुर सर्किल के रेंजर बसंत लाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ड्यूटी के दौरान शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना स्थानीय लोगों के द्वारा रिकॉर्ड की गई और देखते ही देखते इंटरनेट पर फैल गई।
वीडियो में क्या देखा गया ?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेंजर बसंत लाल वर्दी में हैं और सरकारी वाहन के पास बैठे हुए शराब का सेवन कर रहे हैं। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
लोगों का कहना है कि जिस अधिकारी पर वन क्षेत्र की सुरक्षा और जिम्मेदारी है, वहीं अगर अधिकारी इस तरह की लापरवाही करेगा तो जंगल और वन्य जीवों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी?
उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया मामला
सूत्रों के अनुसार, यह मामला वन विभाग के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है और जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं। फिलहाल, रेंजर बसंत लाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।