रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ भाजपा ने सचिन पायलट पर बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने का लगाया आरोप

छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस ने अंबेडकर जी के विचारों और प्रतिष्ठा के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक बयान और कार्य किए हैं।

इस विवाद के बीच, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी भाजपा पर ज़बर्दस्त आरोप लगाए हैं और कहा है कि भाजपा जानबूझकर अंबेडकर का अपमान कर रही है। पायलट ने इसे सियासी साजिश करार देते हुए कहा है कि भाजपा संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ गलत राजनीति कर रही है।

बाबा साहब अम्बेडकर हम सबके लिए पूजनीय – कांग्रेस
पायलट के डॉ बाबा साहब अंबेडकर के अपमान वाले बीजेपी ट्वीट पर पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह का बयान, बाबा साहब अम्बेडकर हम सबके लिए पूजनीय हैं, हमारे लिए भगवान है, इसलिए ऐसी अनरगर्ल बात नहीं करनी चाहिए,
किसके नेता संसद में बाबा साहब का उपहास करते हैं,यह सब जानते हैं, आज वो नहीं होते तो आदिवासियों की स्थिति साउथ अफ्रीका के आदिवासियों की तरह होती

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button