Chhattisgarh : सगी मां को टोनही समझ बेटे ने कुल्हाडी से ताबड़तोड हमला कर ले ली जान

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अंधविश्वास के चलते एक बेटे ने अपनी सगी मां की जान ले ली है पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। आरोपी बेटा विष्णु केंवट पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था। उसके बच्चे लगातार बीमार पड़ रहे थे, जिसे वह सामान्य बीमारी मानने के बजाय वैध और बैगाओं के पास ले जाता रहा। इसी दौरान एक बैगा ने विष्णु को यह कहकर भड़का दिया कि, उसके बच्चों की बीमारी का कारण उसकी मां है, जो उन पर जादू-टोना करवा रही है।
कुल्हाड़ी से हमला कर मां की ले ली जान
विष्णु मां के उपर जादू टोना का शक कर अपना आपा खो दिया और शुक्रवार देर रात कुल्हाड़ी से अपनी मां पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद भी विष्णु के होश ठिकाने नहीं आए। वह खुद चकरभाठा थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।