छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 लोगो की मौत, 4 गंभीर

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोलकाता से बिलासपुर की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी, जिसमें कुल 10 टूरिस्ट सवार थे, तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में एक बच्ची, तीन महिलाएं और एक पुरुष सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा चिल्फी थाना क्षेत्र के अकलघरिया गांव के पास शाम 4:30 बजे हुआ, जब बोलेरो बिलासपुर की ओर जा रही थी और सामने से आ रही ट्रक (CG 06 GU7674) से उसकी भिड़ंत हो गई। सभी मृतक कोलकाता से बिलासपुर ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रा कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।