छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में येलो और ऑरेंज चेतावनी

मौसम विभाग ने रविवार को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश, गरज-चमक और आंधी की संभावना को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़, मोहला-मानपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर जिलों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं कुछ जिलों—कोरबा, रायगढ़ और बलरामपुर—के लिए बारिश से राहत की संभावना जताई गई है।
लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई हिस्सों में जनजीवन प्रभावित हुआ है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने, तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की चेतावनी देते हुए लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने तथा खुले स्थानों पर न रुकने की सलाह दी है।
KEY POINT
रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना।
कोरबा, रायगढ़ और बलरामपुर के निवासियों को आज कुछ राहत मिल सकती है।
प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।