छत्तीसगढ़ में मेला देखने गए युवक की चाकू घोप कर निर्मम हत्या

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। आरोपियों ने चाकू से वारकर युवक की हत्या की है। वहीं वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची हैं।
मेला देखने गया था युवक
मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल साहू नाम का युवक मेला देखने के लिए पहुंचा था। यहां कुछ युवकों ने उस पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने गोपाल के पेट, सीने और जांघ पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस हमले में गोपाल साहू की मौत हो गई। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। आस-पास मौजूद लोगों ने इस वारदात की सूचना पुलिस की टीम को दी।
आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही सुहेला पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस और फॉरेंसिक की टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं पुलिस की टीम ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।