रायपुर के बाद कोरबा में नक्सली गिरफ्तार : रामा ईचा का बड़ा नेटवर्क उजागर

छत्तीसगढ़ न्यूज़ : रायपुर के चंगोराभाठा के बाद अब स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने कोरबा में छापा मारकर नक्सली रामा ईचा को धर दबोचा है। रामा ईचा कोयला खदान में काम करता था और वह कई मजदूर संगठनों से जुड़ा था, जिससे उसके नेटवर्क का विस्तार हुआ था।
जग्गू और कमला से गहरा कनेक्शन
रामा ईचा का संबंध हाल ही में रायपुर में पकड़े गए नक्सली जग्गू कुरसम उर्फ रमेश और उसकी पत्नी कमला कुरसम से था। वह लगातार दोनों के संपर्क में रहता था और रायपुर भी कई बार उनसे मिलने आता था। इनके बीच पैसों का लेन-देन भी हुआ है, जिससे नक्सलियों की फंडिंग की पुष्टि होती है।
एसआईए की कार्रवाई और पूछताछ जारी
शनिवार शाम बिलासपुर NIA कोर्ट में पेश किए गए रामा ईचा को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। तकनीकी जांच में दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एजेंसी लगातार गिरफ्तारी के बाद नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
लगातार बदलते रहे ठिकाने
सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सली जग्गू और उसके नेटवर्क के लोग लगातार अपना ठिकाना बदलते रहे। वे तीन महीने से अधिक समय तक किसी एक स्थान पर नहीं रहते और फिर काम छोड़कर वापस बस्तर चले जाते थे। रायपुर के झुग्गी इलाकों में कई बड़े नक्सलियों को ठहराया गया और उनकी सहायता की गई. यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.