कांग्रेस नेता के भतीजे ने बिलासपुर में की आत्महत्या, इस कारण उठाया आत्मघाती कदम

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कांग्रेस नेता अजय सिंह के भतीजे संस्कार सिंह (20 वर्ष ) ने सोमवार को अपने घर में लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। संस्कार बीते दो सालों से NEET (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) की तैयारी कर रहा था और सिलेक्शन न होने की वजह से डिप्रेशन में चल रहा था। घटना राजकिशोर नगर स्थित उनके घर में हुई, जब वह कोचिंग के लिए भोपाल जाने की तैयारी कर रहा था
मृतक संस्कार सिंह पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी और कांग्रेस नेता अजय सिंह का भतीजा था। पुलिस के अनुसार आत्महत्या का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है। संस्कार ने घर के कमरे में खुद को बंद किया और 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक अपने गले के पास टिकाकर गोली चला दी।गोली जबड़े को चीरती हुई निकल गई और सांस्कार खून से लथपथ फर्श पर गिर गया। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है
डिप्रेशन का कारण: सिलेक्शन न होना
परिजनों ने बताया कि संस्कार ने दो साल पहले 12वीं पास की थी और तब से लगातार मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था। बार-बार सिलेक्शन न होने से वह मानसिक तनाव में था। आज वह भोपाल कोचिंग के लिए जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही चौंकाने वाला कदम उठा लिया।[21]
पुलिस जांच और परिवार की स्थिति
घटना के बाद सरकंडा थाने की पुलिस मौके पर पहुँची, शव का पंचनामा किया और परिवार सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी। अजय सिंह और उनके परिवार समेत बिल्डर चित्रसेन सिंह संयुक्त परिवार में रहते हैं।
