Chhattisgarh : मुस्लिम युवक पर शिवलिंग पर पेशाब करने का आरोप, बिलासपुर में मचा बवाल

Chhattisgarh : मुस्लिम युवक पर शिवलिंग पर पेशाब करने का आरोप, बिलासपुर में मचा बवालछत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में खमतराई इलाके में शुक्रवार देर रात माहौल तनावपूर्ण हो गया। हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि अशरफ खान नामक एक मुस्लिम युवक ने अशोक नगर के दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित शिवलिंग पर पेशाब कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और इलाके में तनाव फैल गया।
हंगामे के दौरान नाराज भीड़ ने आसपास की मुस्लिम बस्ती में पथराव और तोड़फोड़ की, जिससे कई घरों के शीशे टूट गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल बुलाया गया और फ्लैग मार्च आयोजित किया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने आम लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है।