रायपुर में सराफा कारोबारी से हाथ- पैर बांधकर 86 किलो चांदी की लूट

रायपुर के सदर बाजार इलाके में शनिवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात घटी। जानकारी के अनुसार, दीपावली से ठीक पहले दो नकाबपोश बदमाशों ने सराफा कारोबारी राहुल गोयल के फ्लैट में घुसकर उन्हें अपना निशाना बनाया। आरोपियों ने पहले कारोबारी के दरवाजे पर दस्तक दी, दरवाजा खुलते ही बंदूक की नोक पर उन्हें बेहोश करने वाली दवा सुंघाई और उनके हाथ-पैर बांध दिए।
इसके बाद लुटेरे फ्लैट से करीब 86 किलो चांदी के गहने लेकर फरार हो गए, जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है। चोर भागने के दौरान सीसीटीवी कैमरे का DVR भी अपने साथ ले गए, जिससे पहचान में दिक्कत आ रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने मामले की त्वरित जांच का भरोसा दिलाया है।
बताया जा रहा है कि कारोबारी राहुल गोयल मूलरूप से आगरा, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और दीपावली के समय रायपुर में आकर गहनों का व्यापार करते हैं