बम्पर धान खरीदी : आकंडे का झोलझाल आखिर “कोन मारत हे लबारी”…देखे वीडियों
छत्तीसगढ़ में इस वर्ष धान खरीदी का एक नया रिकॉर्ड कायम हुआ है । प्रदेश में हर वर्ष लाखों किसानों का धान सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदी करती है। इस साल भी सरकार ने 100 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीदी कर लिया है। बता दें कि पिछले साल सरकार ने 98 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की थी, जो बीते साल तक अपने आप में एक रिकॉर्ड था। वहीं, दूसरी ओर धान खरीदी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच की रार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। भाजपा ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें विधानसभा में अमरजीत भगत के जवाब की क्लिपिंग डाली गई है, अमरजीत भगत ने कहा है कि BJP तोड़-मरोड़ कर वीडियो जारी कर रही है।
पहले देखे बीजेपी का वीडियो
जइसन मुखिया वइसन मंत्री… सब्बो के सब्बो लबरा… pic.twitter.com/k8ZW1AxoES
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 18, 2023
धान खरीदी के मुद्दे पे अमरजीत भगत ने सदन मे क्या कहा था देखे पूरा वीडियो
आज भी धान खरीदी के मुद्दे को लेकर खद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा के ट्वीट पर जवाब दिया है। अमरजीत भगत ने कहा है कि BJP तोड़-मरोड़ कर वीडियो जारी कर रही है। धान के लिए केंद्र सरकार एक पैसा नहीं देती है। हम अपने संसाधन से कर्ज लेकर धान खरीदते हैं। BJP झूठ बोलना और भ्रम फैलाना बंद करें।
देखे अमरजीत भगत का जवाब
भाजपा के 15 सालों में और हमारी सरकार के 4 सालों में हुई धान खरीदी के आंकड़ों की तुलना करें तो आपको जमीन आसमान का अंतर नजर आएगा, भाजपा जितना धान खरीदी किया करती थी उतना चावल तो हम सेंट्रल पूल में जमा करते हैं।@INCChhattisgarh@RChoubeyCG#धानवान_छत्तीसगढ़🌾 pic.twitter.com/HGXpkycEC0
— Amarjeet Bhagat (@amarjeetcg) January 18, 2023
वहीं, अमरजीत भगत के बयान पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार 61 लाख मीट्रिक टन चावल खरीद रही, यानी प्रदेश का 92 लाख मीट्रिक टन धान केंद्र सरकार खरीद रही। पिछले 3 सालों में 91 हजार करोड़ रुपया केंद्र सरकार ने दिया था, ये बात खुद अमरजीत भगत ने विधानसभा में स्वीकार किया है। मंत्री जी विधानसभा के अंदर कुछ और बाहर कुछ बयान देते हैं।
कुछ दिन पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने भी वीडियो जारी कर कांग्रेस सरकार उपर आरोप लगाए थे कि 100लाख मीट्रिक टन धान खरीदकर राज्य की कांग्रेस सरकार बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना की भांति जश्न मना रही है, राज्य का 90 प्रतिशत चावल केंद्र सरकार खरीदती है और खरीदी की 90 प्रतिशत राशि केंद्र जारी करती है
देखे अरुण साव का बयान
100 लाख मीट्रिक टन धान खरीदकर राज्य की कांग्रेस सरकार बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना की भांति जश्न मना रही है।
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 17, 2023
राज्य का 90 प्रतिशत चावल केंद्र सरकार खरीदती है और खरीदी की 90 प्रतिशत राशि @narendramodi जी की सरकार देती है।
– श्री @ArunSao3 जी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/nsGAyNs8sD