देश दुनिया

बिलासपुर में बड़ा हादसा : चलती बस पर गिर गया पहाड़ का मलबा, 18 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में लैंडस्लाइड की वजह से बड़ा हादसा हुआ है. पहाड़ से गिरे पत्थर और मलबे की चपेट में एक बस आ गई और हादसे में 18 लोगों की जान चली गई है. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल मलबा हटाने और फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे हैं.

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आ रही है। यहां झंडुता इलाके में भूस्खलन हो गया है। हैरानी की बात ये है कि चलती बस के ऊपर मलबा गिर गया है। भूस्खलन की चपेट में आने से बस में सवार यात्री भी उसकी चपेट में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक बस में 30 लोग सवार थे। फिलहाल 18 लोगों की मौत की सूचना सामने आ रही है। मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है।

जानकारी के मुताबिक मरोतन से घुमारवीं जा रही संतोषी निजी बस पर बरठीं में भल्लू पुल के पास पहाड़ी से भूस्खलन का मलबा गिर गया। मलबा गिरने से बस की छत उड़कर खड्ड के किनारे जा पहुंची। वहीं सारा मलबा बस पर आ गया। जिससे बस पूरी तरह मलबे की चपेट में आ गई। बस में 30 लोग सवार बताए जा रहे थे। प्रदेश में बीते तीन दिनों से बारिश हो रही थी, जिससे पहाड़ फिर से दरकने लगे थे। ये हादसा शाम करीब 7:30 बजे के करीब हुआ था।

वहीं अब तक बस के अंदर से 18 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। इसके अलावा दो बच्चियों और एक बच्चे को सुरक्षित निकाला गया है। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है। फिलहाल जिन भी घायलों को बाहर निकाला गया है, उन्हें बरठीं के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज किया जा रहा है।

राष्ट्रपति ने व्यक्त की संवेदना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण हुई बस दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करती हूँ और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

पीएम ने की आर्थिक मदद की घोषणा
बिलासपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया है। पीएमओ की पोस्ट में लिखा है, “हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”

सीएम सुक्खू ने जताया दुख
हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के बालूघाट (भल्लू पुल) के पास हुए भीषण भूस्खलन की खबर ने मन को भीतर तक झकझोर दिया है। इस भारी भूस्खलन में एक प्राइवेट बस के चपेट में आने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला है और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। अधिकारियों को पूरी मशीनरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें। इस कठिन घड़ी में मैं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हूं।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button