दिवाली से पहले सोना बना निवेशकों का चमकता सितारा, चीन की चाल से बढ़ी चिंता, जानिए नया रेट और भविष्य का अनुमान

दिवाली और धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। दिसंबर डिलीवरी वाला सोना सुबह 10 बजे तक ₹568 की तेजी के साथ ₹1,20,817 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र में यह ₹1,20,249 पर बंद हुआ था, जबकि आज ₹1,20,350 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह ₹1,20,879 के उच्चतम और ₹1,20,350 के न्यूनतम स्तर तक गया।
चीन की खरीदारी और गोल्डमैन सैश का अनुमान बना तेजी की वजह
सोने की इस उछाल के पीछे दो बड़े कारण हैं। पहला – गोल्डमैन सैश ने दिसंबर 2026 तक सोने के दाम का अनुमान बढ़ाकर $4,900 प्रति औंस कर दिया है। पहले यह अनुमान $4,300 था। दूसरा – चीन के केंद्रीय बैंक ने लगातार 11वें महीने अपने सोने के भंडार में इजाफा किया है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2025 के अंत तक चीन के पास कुल 74.06 मिलियन फाइन ट्रॉय औंस सोना था, जबकि अगस्त में यह 74.02 मिलियन था। चीन की लगातार खरीदारी ने वैश्विक बाजार में मांग को और मजबूत कर दिया है।
सोने के दाम कहां तक जा सकते हैं?
गोल्डमैन सैश का कहना है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है। केंद्रीय बैंकों की बढ़ती खरीद और पश्चिमी देशों के ईटीएफ (ETF) में मजबूत निवेश से कीमतों को और सहारा मिल सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि प्राइवेट सेक्टर की ओर से विविधीकरण की कोशिशें ETF होल्डिंग्स को उम्मीद से ज्यादा ऊपर ले जा सकती हैं।
घरेलू बाजार में भी दिखा असर
सोमवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी दोनों ही ऊंचे स्तर पर बंद हुए। सोने का दिसंबर वायदा अनुबंध 0.81% की तेजी के साथ ₹1,20,249 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, चांदी का दिसंबर वायदा ₹1,47,519 प्रति किलोग्राम पर 1.22% की बढ़त के साथ बंद हुआ। मंगलवार को भी चांदी में मामूली बढ़त जारी रही और यह ₹1,47,610 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
निवेशकों के लिए संकेत
विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों की रणनीतियों के बीच सोने की मांग में और तेजी आ सकती है। ऐसे में दिवाली और धनतेरस के मौके पर निवेशकों को कीमतों में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए जल्द फैसले लेने की जरूरत है।