“दीदी के रहते बंगाल नहीं जाएंगे” – धीरेंद्र शास्त्री का ममता बनर्जी पर तीखा तंज, कोलकाता कथा रद्द होने पर फूटा गुस्सा

धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान: “दीदी के रहते बंगाल नहीं जाएंगे”
बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर अपने बेबाक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। कोलकाता में होने वाली श्रीहनुमंत कथा रद्द होने के बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बिना नाम लिए बड़ा हमला बोला।
उन्होंने रायपुर में आयोजित कथा मंच से कहा, “जब तक वहां दीदी हैं, हम पश्चिम बंगाल नहीं जाएंगे। जब ‘दादा’ आएंगे, तब वहां जाकर कथा करेंगे।”
कोलकाता कथा रद्द होने पर जताया खेद
धीरेंद्र शास्त्री की श्रीहनुमंत कथा 10, 11 और 12 अक्टूबर को कोलकाता में आयोजित होने वाली थी, लेकिन बारिश और प्रशासनिक मंजूरी न मिलने के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। उन्होंने वीडियो संदेश में कहा,
“हमारी कथा कैंसिल कर दी गई है। दूसरी जगह भी अनुमति नहीं मिल रही है, इसलिए हमें कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा।”
ममता सरकार पर तंज: “दीदी बनी रहें, लेकिन बुद्धि ठीक रहे”
रायपुर में कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने ममता बनर्जी पर एक और कटाक्ष करते हुए कहा,
“भगवान करे दीदी बनी रहें, हमें उनसे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन भगवान उनकी बुद्धि ठीक रखे। धर्म के खिलाफ न जाएं।”
उन्होंने कहा कि जब तक ‘दीदी’ हैं, बंगाल नहीं जाएंगे। लेकिन जब ‘दादा’ आएंगे, तब कथा जरूर करेंगे। राजनीतिक हलकों में इसे तृणमूल कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला माना जा रहा है।
“हम राजनीति नहीं, सनातन के पक्ष में हैं”
धीरेंद्र शास्त्री ने स्पष्ट किया कि उनका बयान किसी राजनीतिक दल के पक्ष या विपक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा,
“हम राजनीति के लिए नहीं, सनातन के लिए हैं। हिंदुत्व के पक्ष में थे और रहेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि धर्म सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है।
“सिर्फ घंटी बजाना और तिलक लगाना ही धर्म नहीं है, बल्कि अधर्म के खिलाफ आवाज उठाना भी धर्म है। जब तक तन में प्राण हैं, हम हिंदुत्व के लिए ही जीएंगे।”
बंगाल में धार्मिक आयोजनों पर फिर उठा विवाद
पश्चिम बंगाल में धार्मिक आयोजनों को लेकर सरकार और आयोजकों के बीच विवाद कोई नया नहीं है। कई बार हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि राज्य में धार्मिक कार्यक्रमों को मंजूरी देने में राजनीति होती है। धीरेंद्र शास्त्री का यह बयान अब इस बहस को और तेज कर सकता है