छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरायपुर संभाग

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा सो गए, शिव डहरिया बोले “शर्मा जी कर रहे है मंथन”…देखे 𝗩𝗜𝗗𝗘𝗢

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में कांग्रेस की संगठन सृजन कार्यक्रम की प्रेस वार्ता के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है। पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा मंच पर ही गहरी नींद में सो गए, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखे 𝗩𝗜𝗗𝗘𝗢

दरअसल AICC ऑब्जर्वर विवेक बंसल जब प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे, उसी समय मंच पर बैठे पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा गहरी नींद में सो गए। इस दौरान कांग्रेस विधायक, जिला अध्यक्ष और ऑब्जर्वर दल के सदस्य इंग्रिड मैकलाउड और जनक ध्रुव भी मौजूद थे।

शर्मा जी इतनी गहरी नींद में थे कि उन्हें AICC ऑब्जर्वर के संबोधन का भी कोई अहसास नहीं था। यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

पूर्व मंत्री का मज़ाकिया बचाव
जब मीडियाकर्मियों ने इस घटना पर सवाल उठाया तो पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने मज़ाकिया लहजे में जवाब दिया – “शर्मा जी मंथन कर रहे हैं”। हालांकि, यह बचाव भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर तंज
यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग कांग्रेस नेताओं की संगठन सृजन के प्रति रुचि और समर्पण पर तीखे सवाल उठा रहे हैं। नेटिज़न्स इसे कांग्रेस की गंभीरता की कमी का प्रतीक बता रहे हैं। घटना छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए शर्मिंदगी का कारण बनी है, खासकर जब पार्टी संगठनात्मक सुधार पर काम कर रही है। विपक्षी दलों के लिए यह मज़ाक उड़ाने का मौका बन गया है।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button