बिहार विधानसभा लड़ने जा रही है मैथिली ठाकुर, कर दिया बड़ा एलान

लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की चर्चाओं पर बड़ा बयान दिया है। मैथिली ने कहा कि फिलहाल वह अपने गांव लौटना चाहती हैं, हालांकि अपने क्षेत्र की सेवा करने का मौका उन्हें मिला तो इससे बड़ी बात कोई नहीं होगी। उन्होंने कहा, “अभी मैंने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, मैं अपने गांव वापस जाना चाहती हूं। लेकिन अगर मुझे क्षेत्र के लिए काम करने का अधिकार मिला तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।”
वीडियो सौजन्य – ANI
#WATCH जबलपुर, मध्य प्रदेश: बिहार चुनाव लड़ने की खबरों पर लोक और भक्ति गायिका मैथिली ठाकुर कहती हैं, "जिस तरह से मैं तस्वीरें और लेख देख रही हूं, उससे मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं उत्सुक हूं, लेकिन मैं आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार कर रही हूं… मैं अपने गांव वापस जाना चाहती हूं। लेकिन… pic.twitter.com/zWjrdPfElX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2025
मैथिली ठाकुर ने ये भी स्पष्ट किया कि वह राजनीति या किसी खेल के लिए नहीं, बल्कि बदलाव की शक्ति हासिल करने के लिए चुनाव लड़ना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल बिहार के लिए बहुत अहम हैं और उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना भी की।
गौरतलब है कि हाल ही में मैथिली ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी, जिससे अफवाहें तेज हो गई थीं कि वह दरभंगा से चुनाव लड़ सकती हैं। विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया था कि मैथिली बिहार के बदलते माहौल को देखकर वापसी करना चाहती हैं और पार्टी नेताओं ने उन्हें क्षेत्र के विकास में योगदान देने की अपील की है।
कौन हैं मैथिली ठाकुर?
मैथिली ठाकुर मधुबनी, बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका हैं। शास्त्रीय संगीत, लोकगीत और भजनों के अलावा, उन्हें मैथिली-भोजपुरी गायन के लिए जाना जाता है। सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है और उन्होंने कई टीवी शो में भी हिस्सा लिया है।