Gold-Silver Price Update: सोना बना ऐतिहासिक ऊंचाई पर…चांदी उछली लाख के पार – जानें आज के ताजा रेट

Gold and Silver Price Today: पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे सोने और चांदी के दामों ने 10 अक्टूबर को नया रिकॉर्ड बना दिया है. IBJA की रिपोर्ट के मुताबिक सोने के दाम कुछ इस तरह है. दिल्ली के बाजार में चांदी ₹6,000 की उछाल के साथ ₹1,63,000 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, यह अब तक का सर्वाधिक स्तर है.
- 24 कैरेट सोना ₹1,22,629 प्रति 10 ग्राम
- 23 कैरेट सोना ₹1,22,138 प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट सोना ₹1,12,328 प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट सोना ₹91,972 प्रति 10 ग्राम
- 14 कैरेट सोना ₹71,738 प्रति 10 ग्राम
चांदी (999 शुद्धता) ₹1,59,550 प्रति किलोग्राम
पिछले दिन भी ऊंचे रहे सोने-चांदी के भाव
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, गुरुवार को 24 कैरेट और 23 कैरेट सोना क्रमशः ₹1,26,600 और ₹1,26,000 प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा. यह अब तक का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है. वहीं चांदी ने भी इतिहास रच दिया, ‘चांदी की कीमत दिल्ली में ₹6,000 बढ़कर ₹1,63,000 प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.’ 6 अक्टूबर को भी चांदी में ₹7,400 की छलांग लगी थी, जिससे यह ₹1,57,400 प्रति किलो पर पहुंच गई थी.
वैश्विक बाजार में क्या है स्थिति
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हाजिर सोना मामूली गिरावट के साथ $4,039.26 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी एक प्रतिशत से अधिक बढ़कर $49.67 प्रति औंस के उच्च स्तर पर पहुंच गई. विश्लेषकों का मानना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं और वैश्विक राजनीतिक अस्थिरता ने निवेशकों को कीमती धातुओं की ओर आकर्षित किया है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में गुरुवार को सोने और चांदी में हल्की गिरावट दर्ज की गई. दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध 1,098 रुपये (0.89%) गिरकर ₹1,22,111 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. जबकि चांदी के दिसंबर अनुबंध ₹1,008 (0.67%) की गिरावट के साथ ₹1,48,847 प्रति किलोग्राम पर आ गए. बुधवार को सोना ₹1,23,450 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,50,282 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच चुकी थी. अमेरिकी बाजार (Comex) में सोने का वायदा मूल्य $4,056.85 प्रति औंस और चांदी का $48.42 प्रति औंस दर्ज किया गया.