Abhinav Kashyap का शाहरुख खान पर निशाना! बोले- “भारत छोड़ो, दुबई जाओ… वहीं है तुम्हारी जन्नत”

अभिनव कश्यप ने शाहरुख खान पर कसा तंज, कहा- “भारत छोड़ो, दुबई चले जाओ”
‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पर सीधा निशाना साधा है। अभिनव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “आप भारत में क्या कर रहे हैं? दुबई चले जाइए, वहीं आपकी जन्नत है।”
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
अभिनव कश्यप का यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। उनके इस कमेंट को लेकर फैंस दो हिस्सों में बंट गए — कुछ ने उनकी बात का समर्थन किया, तो कईयों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
पोस्ट में क्या लिखा अभिनव कश्यप ने?
अपनी पोस्ट में अभिनव ने लिखा —
“कुछ लोग भारत में रहकर भी इसे बुरा बताते हैं, तो बेहतर है कि वे अपनी जन्नत यानी दुबई में जाकर बस जाएं। वहां उनका असली घर है।”
हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन यूजर्स का दावा है कि यह टिप्पणी शाहरुख खान पर ही की गई है, क्योंकि किंग खान का दुबई से खास लगाव किसी से छिपा नहीं है।
शाहरुख और दुबई का कनेक्शन
गौरतलब है कि शाहरुख खान के पास दुबई में आलीशान विला है और वह वहां के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। वह कई बार अपने परिवार के साथ दुबई में वक्त बिताते नजर आए हैं। इसी को लेकर नेटिज़न्स मान रहे हैं कि अभिनव का इशारा उन्हीं की ओर था।