छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, निलंबित शिक्षकों की बहाली अब दूर दराज इलाके में होगी

छत्तीसगढ़ शासन ने शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाया है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी नए निर्देश के अनुसार, निलंबन से बहाल होने वाले शिक्षक अब अपनी मनमर्जी से नियुक्ति स्थल का चुनाव नहीं कर सकेंगे। शासन ने पाया कि कई शिक्षक बहाली के बाद अपने प्रभाव के जरिये मनचाहे स्कूलों में पोस्टिंग ले रहे थे, जबकि प्रदेश के कई एकल शिक्षक विद्यालयों में अब भी शिक्षकों की कमी बनी हुई है। यह स्थिति “युक्तियुक्तीकरण नीति” की भावना के विपरीत है।
अब नया आदेश स्पष्ट करता है कि निलंबन से बहाल हुए शिक्षकों की नियुक्ति उन्हीं जिलों/संभाग के ऐसे विद्यालयों में की जाएगी, जहां केवल एक शिक्षक पदस्थ है, ताकि वहां शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
इस संबंध में प्रदेश के सभी संयुक्त संचालक (जेडी) और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को पत्र लिखकर निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने आदेश के सख्त पालन के लिए कहा है, जिससे शिक्षकों की तैनाती जरूरतमंद क्षेत्रों में हो सके और शिक्षा व्यवस्था मजबूत हो।
शासन के इस फैसले को शिक्षा व्यवस्था में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे एकल शिक्षक विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता मजबूत होगी और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिलेगी।