छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढ़ेर

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक नक्सली मार गिराया गया। सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा से लगे इस क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने अभियान शुरू किया था। जब सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे, तो नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली को मौत के घाट उतार दिया गया। घटनास्थल से एक नक्सली का शव और हथियार भी बरामद किए गए हैं। गोलीबारी जारी है और तलाशी अभियान चल रहा है।
नक्सलियों के लिए काल बन के आया 2025
इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 248 नक्सली मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं। इनमें से 219 नक्सली बस्तर संभाग (जिसमें नारायणपुर सहित सात जिले शामिल हैं) में मारे गए हैं, जबकि 27 नक्सली रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में मारे गए हैं। दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में भी दो नक्सली मारे गए हैं।
नारायणपुर में 11 सितंबर को भी एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के केंद्रीय समिति सदस्य मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली मारे गए थे। प्रदेश में सुरक्षा बलों की नक्सल उन्मूलन की कार्रवाई लगातार जारी है, जिससे नक्सली ताकतों पर कड़ी चोट पहुंचाई जा रही है।