क्या है ‘पीएम धन धान्य कृषि योजना’? जानें किसानों को कैसे होगा 42 हजार करोड़ का फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को कृषि क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना ‘पीएम धन धान्य कृषि योजना’ की शुरुआत करेंगे। यह योजना दिवाली से पहले किसानों के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है, जिस पर केंद्र सरकार कुल 35,440 करोड़ रुपये का व्यय करेगी। इस अवसर पर पीएम मोदी दो अन्य कृषि योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, यह विशेष कार्यक्रम नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) में सुबह 10:30 बजे आयोजित होगा। इस दौरान पीएम मोदी देशभर के किसानों से बातचीत करेंगे और कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों की लगभग 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें पीएम धन धान्य कृषि योजना का व्यय 24,000 करोड़ रुपये निर्धारित है। कार्यक्रम का उद्देश्य किसान कल्याण, कृषि आत्मनिर्भरता और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।
प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस योजना की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं से कम उपज वाले 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने में मदद मिलेगी और दालों के उत्पादन में भी तेजी आएगी। पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम में उद्घाटन और शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाएं देश के किसानों के जीवन में नई खुशहाली लाएंगी और विकसित व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को और मजबूत करेंगी।