रायपुर हादसा: चलती लग्जरी कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने अपनी जान बचाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अवंति विहार इलाके में चलती हुई एक लग्जरी कार में अचानक आग लग गई, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी कार धूं-धूं कर जलकर खाक हो गई।
कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हुई लग्जरी कार
जानकारी के अनुसार, हादसा शुक्रवार शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच का है। चलते-चलते अचानक कार में आग लग गई और लपटें तेजी से फैलने लगीं। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और तेलीबांधा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही कार में आग लगी, ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोक दी और कूदकर अपनी जान बचाई। कार के अंदर कोई और सवार नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पुलिस का बयान
तेलीबांधा थाना प्रभारी ने बताया, “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची। गाड़ी में आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।” पुलिस ने यह भी बताया कि आगजनी में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
इलेक्ट्रिक नहीं, पेट्रोल कार थी
शुरुआत में अफवाह फैली कि जलने वाली गाड़ी इलेक्ट्रिक थी, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि यह पेट्रोल कार थी। आग लगने के बाद आसपास के इलाके में घना धुआं छा गया, जिससे राहगीरों में दहशत फैल गई।
जांच जारी
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आग शॉर्ट सर्किट, इंजन ओवरहीटिंग या किसी अन्य तकनीकी खराबी से लगी। गाड़ी के मालिक और ड्राइवर से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता चल सके।