आज के पेट्रोल-डीजल के दाम: आपके शहर में कितना महंगा या सस्ता हुआ तेल, जानें लेटेस्ट रेट

Petrol Diesel Price Today: हर दिन की तरह आज यानी 12 अक्टूबर 2025 को सरकारी तेल कंपनियों—इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल—ने देशभर में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। ये कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों को अपडेट करती हैं। आज भी प्रमुख महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के खुदरा दामों में मामूली बढ़ोतरी या कमी देखी गई है।
दिल्ली-मुंबई में स्थिर रहीं कीमतें
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल ₹94.77 प्रति लीटर और डीजल ₹87.67 प्रति लीटर पर स्थिर है। मुंबई में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है, जहां पेट्रोल ₹103.50 और डीजल ₹90.03 प्रति लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल ₹105.41 और डीजल ₹91.02 प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे बढ़कर ₹100.90 और डीजल ₹92.49 प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
यूपी, बिहार और एमपी में बढ़े दाम
आज के रेट अपडेट के अनुसार, बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में हल्की बढ़ोतरी हुई है।
- बिहार: पेट्रोल ₹106.94, डीजल ₹93.20 प्रति लीटर
- उत्तर प्रदेश: पेट्रोल ₹95.11, डीजल ₹88.30 प्रति लीटर
- मध्य प्रदेश: पेट्रोल ₹106.95, डीजल ₹92.27 प्रति लीटर
कई राज्यों में राहत के संकेत
कुछ राज्यों में ग्राहकों को राहत मिली है। पंजाब में पेट्रोल ₹98.07 और डीजल ₹87.89 प्रति लीटर, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल ₹100.83 और डीजल ₹94.76 प्रति लीटर पर स्थिर है। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल ₹105.52 और डीजल ₹92.11 प्रति लीटर है, जबकि केरल में कीमतों में हल्की वृद्धि देखी गई है।