Chhattisgarh : मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में बवाल, टीम के साथ गाली-गलौज और मारपीट का मामला पहुंचा थाने

छत्तीसगढ़ के कोरबा में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम में जमकर बवाल हो गया। कुछ लोगों ने उन पर ज्यादा पैसे चार्ज करने का आरोप लगाते हुए उनकी टीम के साथ मारपीट की, जिसके बाद जश्न का माहौल मारपीट पर आ गया। इस दौरान कार्यक्रम के बीच में हुल्लड़बाजी करने वालों के ऊपर सपना भड़क गई।
गाली गलौज और मारपीट का आरोप
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने बताया कि, कार्यक्रम के बाद वह रूम में सो रही थी इसी बीच चार लोगों ने कमरे के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की। इस इन लोगों ने सपना के साथ गाली- गलौज करते हुए मारने की भी धमकी दी। सपना ने बताया कि, उनकी टीम के साथ मारपीट भी की गई है। साथ ही लोगों को उकसाया गया। समय पर अगर पुलिस नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी।
मामले में जश्न रिसोर्ट के मालिक करणदीप ने चारों लोगों के विरुद्ध कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि, चारों ने सपना चौधरी पर कार्यक्रम में लिए ज्यादा पैसे लेने का आरोप लगाया। इस दौरान सभी ने गाली- गलौज करते हुए मारपीट भी की है। जब इन्हें मना किया गया तो जश्न रिसोर्ट में तोड़फोड़ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर अपने साथ ले गए। आरोपियों में होटल से 10 हजार नगद लूट लिए।

कार्यक्रम के बीच में भड़की सपना चौधरी
बता दें कि, कोरबा में सपना का लगभग ढाई घंटे का कार्यक्रम था लेकिन हंगामे को देखते हुए एक घंटे ही चल सका। कार्यक्रम के दौरान जहां अव्यवस्थाओं का आलम देखने को मिला वहीं हुल्लड़बाजी भी होती रही। वहीं हुल्लड़बाजी इतनी बढ़ गई कि, स्टेज पर पैसे फेंकने को लेकर सपना चौधरी नाराज हो गईं। वह स्टेज से इधर- उधर भटकने वाले लोगों को दर्शक दीर्घा में बैठने की अपील में करती नजर आई। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे।
थाने पहुंचा मामला
हंगामे के बाद देर रात दोनों पक्ष थाना पहुंच गए और दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने बताया कि जश्न रिसोर्ट में हुए घटनाक्रम को लेकर काउंटर केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी की मानें तो आयोजन के लिए कई बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए अनुमति नहीं देने की बात कही थी। इसके बाद भी आयोजकों ने मनमानी करते हुए कार्यक्रम कराया।