Chhattisgarh News : सूअर फंसाने खेत में बिछाए तार की चपेट में आके कृषि विस्तार अधिकारी की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खम्हार गांव में एक आरईओ (कृषि विस्तार अधिकारी) की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, अधिकारी गाँव में देर रात अपना खेत देखने गया हुआ था। इसी दौरान जंगली सूअर फंसाने के लिए बिछाए गए तार में वह चपेट में आ गया। काफी देर बाद जब अधिकारी वापस घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में खेत तक पहुंचे, यहाँ कृषि विस्तार अधिकारी की लाश पड़ी हुई थी।
तार की चपेट में आकर मौत
जानकारी के मुताबकि, लाल कुमार साहू (40), ग्राम खम्हार रहने वाला था और वर्तमान में गुड़ुबाहाल बहमा में कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर पदस्थ था। रविवार को वह अपने भेलवाटोली स्थित खेत में काम करने गया था और रात में काम खत्म कर घर लौट आया। रात करीब 9 बजे वह दोबारा किसी कृषि कार्य से अपने खेत गया। इस बीच किसी व्यक्ति ने खेत में जंगली सुअर को मारने के लिए करंट प्रवाहित तार बिछा दिया था। उसी की चपेट में आने से लाल कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
बहरहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लैलूंगा थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने वैधानिक कार्रवाई और जाँच की बात कही है। दूसरी तरफ लाल कुमार साहू के मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।