मनोरंजन

Bigg Boss 19: सलमान की डांट से अशनूर कौर रो पड़ीं, माता-पिता बोले – “बिग बॉस को बड़े पापा भी बना दिया”

Bigg Boss 19 Update: अशनूर कौर पर फूटा सलमान खान का गुस्सा

‘Bigg Boss 19’ में शनिवार का वार हमेशा खास होता है और इस बार सलमान खान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई। इस दौरान अशनूर कौर पर सलमान का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके बाद एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गईं। बताया जा रहा है कि अशनूर पूरी रात रोती रहीं और नींद तक नहीं ले सकीं।

सलमान की फटकार के बाद अशनूर का रिएक्शन

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अशनूर से कहा कि “अगर आप शो में हैं, तो जिम्मेदारी से खेलिए, सिर्फ इमेज बचाने के लिए नहीं।” सलमान के इस कमेंट के बाद अशनूर के चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी। सूत्रों के मुताबिक, शूट खत्म होने के बाद वह रातभर अपने कमरे में चुप रहीं।

माता-पिता का बयान: “सलमान सर हमारे लिए बड़े पापा जैसे हैं”

अशनूर के माता-पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

“हम सलमान सर का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होंने अशनूर को जिस तरह समझाया, वो एक मेंटर की तरह था। हमें लगता है कि उन्होंने बिग बॉस के मंच पर ‘बड़े पापा’ की भूमिका निभाई है।”

उन्होंने यह भी बताया कि अशनूर को सलमान की बातों से बहुत सीख मिली है और अब वह शो में और आत्मविश्वास के साथ खेलेंगी।

Bigg Boss हाउस में माहौल बदला

सलमान खान की क्लास के बाद घर का माहौल भी पूरी तरह बदल गया है। कई कंटेस्टेंट्स ने अशनूर का साथ दिया, वहीं कुछ ने इसे गेम का हिस्सा बताया। शो के फैंस सोशल मीडिया पर इस एपिसोड की खूब चर्चा कर रहे हैं।

फैंस की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर फैंस ने अशनूर के लिए सहानुभूति जताई।

  • एक यूजर ने लिखा, “अशनूर को सलमान ने जो कहा, वो सही था लेकिन थोड़ा सॉफ्ट हो सकते थे।”
  • दूसरे फैन ने लिखा, “सलमान की फटकार ने अशनूर को और स्ट्रॉन्ग बना दिया है।”

आगे क्या होगा Bigg Boss 19 में?

आने वाले एपिसोड में अशनूर के रवैये में बदलाव देखने को मिल सकता है। शो के प्रोमो में वह कहती नजर आ रही हैं, “अब मैं किसी से नहीं डरूंगी, न Bigg Boss से, न घरवालों से।”

ख़बर को शेयर करें

National Desk

National Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button