सनसनी: बीजेपी बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी!

कटनी (MP News): मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कैमोर नगर से मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने अज्ञात हमलावरों ने बीजेपी बूथ अध्यक्ष नीलेश उर्फ नीलू रजक को बेहद करीब से गोली मार दी। वारदात सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। गोली लगते ही नीलू रजक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
चेहरे पर कपड़ा बांधकर भागे हमलावर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों हमलावरों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे और वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल नीलू रजक को विजयराघवगढ़ के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गोली उनके सीने में जा धंसी थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पुराने विवाद से जुड़ा हो सकता है मामला
सूत्रों के मुताबिक, कुछ महीने पहले नीलू रजक का भाटिया मोहल्ले के एक युवक से विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि हत्या का यह मामला उसी पुराने विवाद से जुड़ा है या नहीं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है।
“असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा” – विष्णुदत्त शर्मा
बीजेपी सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।” शर्मा ने इस मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, एमपी डीजीपी और जिला प्रशासन से बात की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर किसी पुलिस अधिकारी ने अपराधियों का समर्थन किया, तो उस पर भी कार्रवाई होगी।






