DMF Scam: छत्तीसगढ़ में ACB–EOW की बड़ी कार्रवाई, 12 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी से हड़कंप

रायपुर: बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ में ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की संयुक्त टीम ने जिला खनिज न्यास निधि (DMF) घोटाले में बड़ी कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
इस संयुक्त रेड में रायपुर में 5, दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 4, और कुरूद में 1 जगह पर कार्रवाई चल रही है। रायपुर से करीब 10 गाड़ियों में अधिकारियों की टीमें सुबह तड़के रवाना हुईं, जिन्होंने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी।
राजनांदगांव और धमतरी में भी छापे
राजनांदगांव में ACB और EOW की टीम ने एक साथ भारत माता चौक स्थित अग्रवाल के निवास, सत्यम विहार कॉलोनी में नहाता के घर, काम की लाइन स्थित भंसाली के ठिकाने, और एक अन्य स्थान पर छापा मारा।
इसी तरह धमतरी के सिर्री गांव में भी टीम ने दबिश दी, जहां दो स्कॉर्पियो वाहनों में सवार होकर आठ अधिकारियों की टीम अभिषेक त्रिपाठी के घर पहुंची और वहां मौजूद दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी।
प्रशासनिक हलकों में मचा हड़कंप
सुबह-सुबह हुई इस संयुक्त कार्रवाई ने प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों ही हलकों में काफी हलचल पैदा कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, DMF फंड के दुरुपयोग से जुड़ी यह कार्रवाई कई महीनों से जांच के दायरे में चल रही फाइलों के आधार पर की जा रही है।
फिलहाल ACB और EOW की टीमों ने जांच पूरी होने तक किसी भी दस्तावेज या जब्ती की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।






