Chhattisgarh : PWD का सब इंजीनियर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ठेकेदार से मांगी थी कमीशन

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग (PWD) के सब इंजीनियर सी.पी. बंजारे को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बंजारे ने ठेकेदार अंकित मिश्रा से बिल पास कराने के एवज में ₹21,000 की रिश्वत मांगी थी।
ठेकेदार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बिल पास करवाने के लिए कई दिनों से दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे थे और सब इंजीनियर ने भुगतान के लिए घूस मांगी। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने कार्रवाई की और जैसे ही बंजारे ने तय राशि ली, टीम ने केमिकल लगे नोटों के साथ उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने सब इंजीनियर के घर पर भी छापा मारा, जहां बेहिसाब संपत्ति और अवैध लेनदेन से जुड़े दस्तावेज मिल सकते हैं। जांच की कार्रवाई देर रात तक जारी रहने की संभावना है। एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है।






