छत्तीसगढ़
चैतन्य की दो याचिकाओं और कवासी लखमा की जमानत याचिका पर सर्वोच्च अदालत में सुनवाई

रायपुर : सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की कोर्ट में शुक्रवार को दो महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई हुई। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने EOW को नोटिस जारी किया और जवाब के लिए दो सप्ताह का समय दिया। बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी ने पैरवी की।
इसी के साथ चैतन्य बघेल की दोनों याचिकाओं पर भी सुनवाई हुई। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने तथा PMLA कानून को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की थीं। कोर्ट ने दोनों मामलों में ED को नोटिस जारी किया और 10 दिन में जवाब पेश करने को कहा है। अब इन मामलों की अगली सुनवाई अगले सप्ताह होगी।
 
 



 
						



