छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: पीएम मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, सीएम साय बोले—“आज का दिन ऐतिहासिक है”

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य के राज्योत्सव 2025 समारोह में हिस्सा लिया। अपने व्यस्त कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने पहले सत्य साईं अस्पताल का दौरा किया और बच्चों से मुलाकात की। इसके बाद वे ब्रह्मकुमारीज प्रजापिता संस्थान के कार्यक्रम में शामिल हुए और ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया।
इसके पश्चात प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि “आज का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि देश के प्रधानमंत्री के हाथों राज्य की नई विधानसभा का उद्घाटन हुआ है।
सीएम साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश को विश्व में सर्वोच्च स्थान पर ले जाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और उनके नेतृत्व में भारत स्वर्णिम विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर जैसी ऐतिहासिक कार्रवाइयों से आपने देश का गौरव बढ़ाया है।”
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि “अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, लेकिन इसे संवारने का काम प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं।”
राज्योत्सव 2025 के इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ने न केवल अपनी 25 साल की यात्रा का जश्न मनाया, बल्कि विकास और नई ऊंचाइयों की दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया।






