पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद, कहा- ‘आपका सपना साकार हो रहा है’

रायपुर। PM Modi In Raipur: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में कहा कि,आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए स्वर्णिम दिन है। जो अपने स्वप्न के नए शिखर पर खड़ा है। इस दौरान उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि,इस गौरवशाली क्षण में मैं उन महापुरूष को नमन करता हूं जिनकी दूरदृष्टि और करूणा ने इस राज्य की स्थापना की।
उन्होंने कहा कि, उनके नेतृत्व में 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था, जो राज्य के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला था। ये निर्णय विकास की नई राह खोलने का निर्णय था। पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि, अटल जी जहां भी हो देखिए आपका सपना साकार हो रहा है। आपका बनाया हुआ छत्तीसगढ़ आज आत्मविश्वास से भरा है और विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है ।
PM Modi In Raipur: छत्तीसगढ़ विधानसभा का इतिहास अपने आप में प्रेरणाश्रोत है। 2000 में जब इस सुंदर राज्य की स्थापना हुई तो पहली विधानसभा की बैठक राज कॉलेज रायपुर के जशपुर हॉल में हुई थी। पीएम मोदी ने बताया कि, पहले जब विधानसभा का भवन तैयार हुआ वो भी पहले किसी दूसरे विभाग का परिसर था। वहीं से छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की यात्रा नई ऊर्जा के साथ प्रारंभ हुई और आज 25 वर्षों के बाद वहीं लोकतंत्र, वहीं जनता एक आधुनिक, डिजिटल और आत्मनिर्भर विधानसभा के भवन का उद्घाटन कर रही है। ये भवन लोकतंत्र का तीर्थस्थल है। इसका हर गलियारा जवाबदेही की याद दिलाता है और इसका हर कक्ष जनता की आवाज का प्रतीक है।






