छत्तीसगढ़ में बारिश के बाद हल्की ठंड ने दी दस्तक, जानिए रायपुर से अंबिकापुर तक कैसा रहेगा मौसम और क्या है तापमान का हाल

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश अब लगभग थम चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 नवंबर से प्रदेश में वर्षा की तीव्रता और वितरण दोनों में कमी आएगी। इसके साथ ही आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जाएगी। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जैसे जिलों में आज हल्की धूप खिली है, जिससे सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है।
मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 32.5°C राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.8°C पेण्ड्रारोड में रिकॉर्ड हुआ। इसका मतलब है कि दिन का तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है, जबकि सुबह और शाम की ठंड बनी हुई है।
IMD का कहना है कि 1 नवंबर से छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। अब अधिकांश जिलों में आसमान साफ रहेगा और मौसम सामान्य बना रहेगा। हालांकि, तापमान में बदलाव के कारण कुछ जगहों पर हल्की ठंड महसूस की जा सकती है।
विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश के उत्तरी जिलों — सूरजपुर, बलरामपुर, अंबिकापुर और कोरिया में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं दक्षिणी और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा।






