Chhattisgarh Rajyotsav 2025: राज्यपाल ने बताया 25 सालों का विकास सफर, बोले– ‘छत्तीसगढ़ ने रखी विकास की ठोस नींव’

रायपुर में जारी छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 के दूसरे दिन राज्यपाल ने राज्य की 25 वर्षों की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ ने विकास की एक ठोस नींव रखी है और अब राज्य आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीते ढाई दशकों में छत्तीसगढ़ ने शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है।
राज्यपाल ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में सड़कों, बिजली और पेयजल जैसी सुविधाओं का विस्तार हुआ है, जिससे आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है। औद्योगिक नीति में सुधार और निवेश के अनुकूल माहौल ने राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति दी है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़ी छलांग लगाई है। सरकारी स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं जोड़ी गई हैं और स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के प्रयासों से राज्य में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला है। राज्यपाल ने युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की महिलाएं स्वरोजगार और स्टार्टअप के क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर रही हैं।
राज्योत्सव के दूसरे दिन मैदान में भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लोकनृत्यों और राज्य की पारंपरिक झलकियों का आनंद लिया। स्थानीय उत्पादों से सजे स्टॉलों ने आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की तस्वीर पेश की। राज्यपाल ने अंत में कहा कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा अब एक नए चरण में प्रवेश कर चुकी है। राज्य ने जो मजबूत नींव रखी है, उस पर आने वाले वर्षों में प्रगति और समृद्धि की नई इमारत खड़ी होगी।






