छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का SIR जारी, BLO कल से घर-घर जाकर जुटाएंगे जानकारी

छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची संशोधन (SIR) प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत राज्यभर के बूथ लेवल अधिकारी (BLO) 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर मतदाताओं से जानकारी एकत्र करेंगे और गणना पत्रक भरवाएंगे।
राज्य में कुल 33 जिलों के 467 ERO/AERO इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। पूरे छत्तीसगढ़ में इस बार 2 करोड़ 12 लाख 30 हजार मतदाता पंजीकृत हैं और 24 हजार 371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
राजनीतिक दलों के स्तर पर भी तैयारी चल रही है। राज्य में 38 हजार 338 राजनीतिक दलों के एजेंटों को मतदाता सूची संशोधन से जुड़ी SIR प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी गई है। राजनीतिक दलों के एजेंट अब BLO के साथ मिलकर सही मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम के मुताबिक, 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक आपत्तियों और दावों की प्रक्रिया चलेगी। इस दौरान लोग अपने नाम जोड़ने, सुधार कराने या हटाने का आवेदन कर सकेंगे। सभी दावे-आपत्तियों के निस्तारण के बाद 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
यह विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे राज्य के हर पात्र नागरिक को वोट देने का अधिकार सुचारु रूप से सुनिश्चित किया जा सके।






