बिहार चुनाव 2025: खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच छिड़ी ‘भोजपुरी जंग’, छपरा सीट बनी हॉटस्पॉट

बिहार : विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होने जा रही है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है, राज्य में भोजपुरी स्टार्स के बीच भी सियासी मुकाबला तेज हो गया है। इस बार छपरा विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है, क्योंकि यहां भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव मैदान में हैं, जिन्हें RJD ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं, दूसरी ओर पावर स्टार पवन सिंह NDA के पक्ष में जोरदार प्रचार में जुटे हुए हैं।
भोजपुरी स्टार्स के बीच बयानबाजी तेज
हाल ही में पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव पर तंज कसा था, जिस पर अब खेसारी ने करारा पलटवार किया है। खेसारी ने कहा, “वह मेरे बड़े भाई हैं। उन्होंने मेरे बारे में कहा था कि ‘मैं एक पानी पर नहीं रहता’। मैंने हमेशा कहा है कि मैं पवन भैया और दिनेश भैया के कारण यहां तक पहुंचा हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे मेरे भगवान या कर्मदाता हैं। कोई बड़ा तभी होता है जब उसके कर्म बड़े हों।”
खेसारी ने आगे कहा, “मैं व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता, लेकिन जब बात मेरी इज्जत की हो, तो जवाब देना जरूरी है। मैं उनसे बस इतना कहता हूं—कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं।”
छपरा सीट पर बढ़ा सियासी तापमान
दोनों भोजपुरी सितारों के बीच यह बयानबाजी अब बिहार चुनाव की सुर्खियों में है। Bihar Election 2025 का पहला चरण छपरा जैसे सीटों पर खासा दिलचस्प होने जा रहा है, जहां राजनीति और मनोरंजन का संगम देखने को मिलेगा।






