देश दुनिया

बिहार चुनाव 2025: AIMIM प्रत्याशी ने तेजस्वी यादव को दी धमकी, बोले– “आंख निकाल देंगे, जुबान काट देंगे”

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनावी जंग तेज होती जा रही है। सभी दल अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार अभियान में जुटे हैं, लेकिन इसी बीच किशनगंज जिले की बहादुरगंज विधानसभा सीट से एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यहां AIMIM उम्मीदवार तौसीफ आलम ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव को मंच से खुली धमकी दे डाली। यह बयान उस समय दिया गया जब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी खुद मंच पर मौजूद थे।

ओवैसी की सभा में उग्र बयानबाजी

सोमवार को बहादुरगंज विधानसभा के लोचा हाट में ओवैसी की चुनावी सभा आयोजित थी। इसी दौरान AIMIM प्रत्याशी तौसीफ आलम ने भाषण देते हुए कहा, “लालू का बेटा, चारा चोर का बेटा, तेजस्वी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी चरमपंथी हैं… तुम्हारा बाप मुख्यमंत्री था, तब बिहार में नरसंहार होते थे। असदुद्दीन साहब अब सिर्फ बहादुरगंज नहीं, बल्कि 30 करोड़ मुसलमानों की आवाज हैं।”

तेजस्वी यादव को दी धमकी

तौसीफ आलम ने अपने भाषण में आगे कहा, “अगर आंख से देखोगे तो आंख निकाल लेंगे, उंगली दिखाओगे तो उंगली काट देंगे, जुबान संभालकर नहीं बोलोगे तो जुबान काट देंगे। तुम नौवीं पास हो, तुम्हें चरमपंथी का मतलब नहीं पता। अपने हक की बात करने वाला अगर चरमपंथी कहलाता है, तो हम सब चरमपंथी हैं।”

तेजस्वी के ‘चरमपंथी’ बयान से भड़की AIMIM

दरअसल, तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक रैली के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को ‘चरमपंथी’ कहा था। इसी बयान का जवाब देने के नाम पर तौसीफ आलम का यह विवादित बयान सामने आया है।

बढ़ सकता है राजनीतिक तनाव

AIMIM प्रत्याशी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिससे बिहार का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। RJD नेताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की है, जबकि AIMIM समर्थक इसे “तेजस्वी के अपमान” का जवाब बता रहे हैं। Bihar Election 2025 में यह विवाद अब एक बड़ा मुद्दा बन सकता है।

ख़बर को शेयर करें

Regional Desk

Regional Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button