महादेव ऐप घोटाला: मास्टरमाइंड रवि उप्पल दुबई से फरार! ईडी-सीबीआई के लिए बड़ी चुनौती

नई दिल्ली: ₹6000 करोड़ के महादेव ऐप घोटाले से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस घोटाले के मुख्य आरोपी और ऐप के प्रमोटर रवि उप्पल कथित रूप से दुबई (यूएई) से फरार हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, रवि उप्पल की वर्तमान लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है, जिससे उनके भागने की आशंका गहराती जा रही है।
महादेव ऑनलाइन बुक ऐप के सह-मालिक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने पहले ही एफआईआर दर्ज की थी। यह मामला ऑनलाइन सट्टेबाजी और हवाला नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है। दिसंबर 2023 में यूएई अधिकारियों ने रवि उप्पल को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
₹6000 करोड़ का महाघोटाला
महादेव ऐप घोटाला देश के सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टा मामलों में से एक माना जा रहा है। इसकी जांच वर्तमान में सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। अगस्त 2024 में सीबीआई ने इस केस की जांच छत्तीसगढ़ पुलिस की एफआईआर से अपने हाथों में ली थी, जिसमें रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर समेत कई नाम शामिल थे।
सह-मालिक पहले ही गिरफ्तार
इस घोटाले के दूसरे मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर को अक्टूबर 2024 में इंटरपोल रेड नोटिस के आधार पर यूएई पुलिस ने गिरफ्तार किया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
वहीं, अब रवि उप्पल की अचानक गुमशुदगी ने ईडी और सीबीआई की जांच को नया मोड़ दे दिया है। जांच एजेंसियों ने इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि महादेव ऐप घोटाला रवि उप्पल की फरारी के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और गंभीर रूप ले सकता है।






