बिलासपुर से कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास को बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव में बनाए गए वरिष्ठ पर्यवेक्षक

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास को बड़ी जिम्मेदारी, (एआईसीसी से बिहार विधानसभा चुनाव में वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त) बिलासपुर जिले के लोकप्रिय, सक्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास को पुनः एक बार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा बिहार चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है

बता दे कि कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रींवास, राष्ट्रीय समन्वयक – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी – उत्तर प्रदेश तथा गुजरात प्रदेश, सचिव- प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़, को बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद और गया का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी( पि. व. विभाग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जयहिंद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राष्ट्रीय संगठन प्रभारी के. सी. वेणुगोपाल के निर्देशानुसार उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है

त्रिलोक श्रीवास इसके पूर्व में भी उत्तर प्रदेश चुनाव, गुजरात विधानसभा /लोकसभा चुनाव, बिहार विधानसभा चुनाव, झारखंड विधानसभा चुनाव, असम विधानसभा चुनाव आदि कई राज्यों में चुनाव प्रभारी एवं पर्यवेक्षक के रूप में सफलता पूर्वक कार्य कर चुके हैं, लगातार उनके मेहनत एवं उनके अनुभव को देखते हुए पार्टी ने उनका महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है






