बिलासपुर रेल हादसा : अब तक 8 लोगो की मौत, महिलाओं के रिजर्व कोच में सबसे ज्यादा नुकसान

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां एक मेमू ट्रेन खड़े मालगाड़ी से टकरा गई। बताया जा रहा है कि मेमू ट्रेन रायगढ़ से आ रही थी, इसी दौरान लालखदान के पास खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बिलासपुर कलेक्टर ने लोको पायलट समेत 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जबकि 25 से 30 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव कार्य में जुट गए हैं। रेस्क्यू टीमों ने अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित निकाला है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
रेलवे ने जारी की हेल्प हेल्पलाइन नंबर
घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और उनके परिजनों की मदद के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हादसे के बाद कई लोग अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे, जिसके चलते रेलवे ने तत्काल ये कदम उठाया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है, और सभी स्टेशन पर यात्रियों को हर संभव सहायता दी जा रही है। बिलासपुर: 7777857335, 7869953330, जांजगीर, चांपा: 8085956528, कोरबा: 7869953330, रायगढ़: 9752485600, पेंड्रा रोड: 8294730162। इन हेल्पलाइन नंबरों पर हादसे से जुड़ी जानकारी, यात्रियों की स्थिति और ट्रेनों की आवाजाही से संबंधित अपडेट मिलेंगे।
कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर के यात्रियों की संख्या ज्यादा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन में सबसे ज्यादा कोरबा, जांजगीर और बिलासपुर के यात्री सफर कर रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। घटन के बाद अब रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य जारी है।
महिलाओं के लिए रिजर्व कोच में सबसे ज्यादा नुकसान
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शाम चार बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में महिलाओं के लिए रिजर्व कोच में ज्यादा नुकसान हुआ है। अब तक अबतक 4 लोगों की मिली डेड बॉडी बदामद कर ली गई है। इसकी जानकारी बिलासपुर कलेक्टर ने दी है। प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार -बिलासपुर स्टेशन के पास लगभग 16 बजे मेमू ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी से टकरा गया। रेलवे ने घायलों के इलाज के लिए सभी संसाधन उपलब्ध करा दिए हैं और सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
कई गाड़ियां प्रभावित
मिली जानकारी के अनुसार, घटना लालखदान स्टेशन के पास हुई है। रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को मौके पर भेजा है। स्थानीय प्रशासन भी सहायता के लिए पहुंच चुका है। हादसे के कारण पूरे रूट पर ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट कर दिया गया।
वहीं यात्रियों को ऑप्शनल व्यवस्था की जा रही है। ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को नुकसान पहुंचा है, जिससे बहाली में समय लग सकता है। यह हादसा बिलासपुर-कटनी सेक्शन में हुआ, जो व्यस्त रेल मार्ग है। रेलवे ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं रेलवे ने इस हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक संभावना है कि सिग्नलिंग सिस्टम की गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि के कारण यह हादसा हुआ हो सकता है।
मृतक के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक मदद : विष्णु देव साय
बिलासपुर रेल हादसा में प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि इस हादसे में मृतक के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी। घायलों को ₹50 हज़ार की सहायता राशि दी जाएगी।
मृतकों के परिजनों को रेलवे द्वारा ₹10 लाख की सहायता राशि
गौरतलब है कि आज बिलासपुर स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी एवं मेमू लोकल के टकराव की एक अप्रत्याशित घटना हुई है । दुर्घटना में प्रभावित व्यक्तियों के लिए रेलवे की तरफ से भी निम्न अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है । मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख तथा सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी
रेल प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिए गए हैं । वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं तथा घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है । रेलवे प्रशासन प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है ।
इस घटना की विस्तृत जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त स्तर पर कराई जाएगी, ताकि कारणों की समुचित जांच कर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें । यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं
कोटा विधायक ने उठाया सवाल
अब इस हादसे को लेकर सियासत गरमा गई है। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस हादसे को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने रेलवे के सिग्नलिंग सिस्टम पर गंभीर चूक की ओर ध्यान दिलाया और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कही ये बात
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ‘बिलासपुर के पास रेल हादसे की एक दुखद घटना की सूचना प्राप्त हुई है। कोरबा पैसेंजर ट्रेन एवं मालगाड़ी के बीच भिड़ंत होने से कुछ यात्रियों के हताहत होने की भी सूचना मिली है। रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी, बचाव दल एवं जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में लगी है। प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। ईश्वर से यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं। घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। मैंने वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया है। बचाव कार्य में लगे संबंधित अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में हूं।
विजय शर्मा ने जताया शोक
घटना को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ‘बिलासपुर में हुई रेल दुर्घटना में कई यात्रियों के असमय निधन और अनेक लोगों के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। इस भीषण दुर्घटना से हुई जनहानि ने मन को गहराई से आहत किया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपनी शरण में स्थान दें, घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें और शोकग्रस्त परिवारों को इस कठिन घड़ी में संबल एवं धैर्य प्रदान करें।’
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी जताया शोक
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ‘बिलासपुर के लाल खदान रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के टकराने की भीषण दुर्घटना का पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। प्राप्त जानकारियों के अनुसार इस दुर्घटना में 10 यात्रियों की अकाल मृत्यु की आशंका जताई जा रही है और कई यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा उनके परिजनों को संबल प्रदान करें। शासन-प्रशासन से अनुरोध है कि इस भीषण दुर्घटना में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था करते हुए, इस लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।






