Bihar Election 2025: पहले चरण की वोटिंग में दिग्गजों की साख दांव पर, राघोपुर से तेजस्वी तो मोकामा से वीणा देवी मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग आज शुरू हो गई है। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, जहां कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं और चुनावी माहौल पूरी तरह गर्म है।
पहले चरण में कई सीटें ऐसी हैं जिन पर पूरे बिहार की निगाहें टिकी हुई हैं — जैसे तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, अनंत सिंह की मोकामा, सम्राट चौधरी की तारापुर, तेज प्रताप यादव की महुआ और मैथिली ठाकुर की अलीनगर सीट। इन सभी सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है।
मोकामा इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। प्रचार के दौरान दुलारचंद की हत्या के बाद यह सीट और भी चर्चित हो गई। यहां से बाहुबली अनंत सिंह का मुकाबला सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी से है, जो आरजेडी के टिकट पर मैदान में हैं। हालांकि अनंत सिंह इस वक्त जेल में हैं, फिर भी मुकाबला बेहद कड़ा बना हुआ है।
वहीं, राघोपुर से तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, जहां उनका सामना भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार यादव से है। दोनों ही जातीय समीकरण साधने में जुटे हैं।
इधर, तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी बनाकर महुआ सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उनका मुकाबला आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन और लोजपा के संजय सिंह से है।
वहीं, युवा सिंगर मैथिली ठाकुर भी भाजपा की उम्मीदवार के रूप में अलीनगर सीट से मैदान में हैं। उनके सामने आरजेडी के विनोद मिश्रा हैं। उनकी एंट्री से अलीनगर सीट भी इस चुनाव की ‘हॉट सीट’ बन गई है।






